गंगानगर वाला आया नयी ख़बर लाया!
लगभग आधे दशक से साहित्य, सिनेमा, समाज के विभिन्न पहलूओं पर गंभीर दृष्टि से सोचने की प्रज्ञा चेतना जागृत हुई है। यूँ इसका बीजवपन काल अपने स्नातक से माना जा सकता है। लेकिन लम्बे समय तक पाठक रहने के बाद और अब शोध करने के दौरान ऋतम्भरा प्रज्ञा सात्विक बुद्धि अपने पाँव पसारने लगी है। लेखन और पठन पाठक का यह क्रम आजीवन चलता रहेगा। इस अब तक की पठन-पाठन और लेखन की यात्रा में कई सहयोगी जुड़े। आलोचनाओं ने परिष्कृत और परिमार्जित करना सदा आरम्भ रखा और हमने भी इसे सहर्ष स्वीकारा।
तर्कसंगत आलोचनाएं सदा सहायक होती हैं मनुष्य के जीवन के हर मोड़ पर। पिछले काफी समय से देश-विदेश की कई बड़ी पत्रिकाओं में लेख लिख चुकने और चार किताबें प्रकाशित हो जाने के बाद, अब सालों से मन के किसी कोने में दबा पड़ा सपना गंगानगर वाला डॉट कॉम से पूरा होगा। यह मेरा पूरा विशवास है।
लेखन तथा शोध करने अथवा शोध लेख लिखने या अन्य साहित्य की किसी भी विधा पर लिखने, उन्हें प्रकाशित कराने के सम्बन्ध में कई लोगों ने मेरा सहयोग चाहा है। अपन ने भी बिना कोई क्रेडिट लिए सदा उनका अपनी जागृत प्रज्ञा चेतना तक उन्हें मार्गदर्शन दिया है। वह बात और है कि उन्होंने उस किये को विस्मृत कर दिया। ‘अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता’ स्टाइल अपना कर उन्होंने फिर आगे पुन: सहयोग चाहने की संभावनाओं पर एक तरह से विराम तथा प्रश्न चिन्ह लगाया स्वयं के लिए।
किन्तु अब ‘गंगानगर वाला आया नयी खबर लाया!’ के तर्ज पर सभी युवाओं तथा लेखन आरम्भ करने वालों का स्वागत करता है। साहित्य की विधाओं में जिसमें भी आपको सहयोग की आवश्यकता हो अथवा आप अपने साहित्य, सिनेमा, समाज से जुड़े लेख प्रकाशित नहीं कर पा रहे हों तो हमारी ख़बर का हिस्सा बनने के लिए आपका सदा स्वागत है। ‘गंगानगर वाला’ आपका पूरा मार्गदर्शन करने में तथा आपके लिखे को अपने पोर्टल पर स्थान देने को तत्पर रहेगा। अपने जीवन का लगभग आधा वक्फ़ा बीत जाने के बाद बाकी बचे आधे जीवन के बीच का यह जो जन्मदिन नाम का संधि दिवस है, उसी उपलक्ष्य में आपकी रचनाओं का भी स्वागत है। आप हमें अपनी रचनाएं tejaspoonia@gmail.com पर भेज सकते हैं। गंगानगर वाला की पूरी कोशिश रहेगी की आपकी रचनाओं का अधिकतम सम्मान किया जाए।
गंगानगर वाला के लिए आप फिल्म रिव्यू, वेब सीरीज रिव्यू, साहित्य की किसी भी विधा से जुड़ी रचनाएं, बुक रिव्यू, स्वाद अथवा खानपान यानी कि देश के किसी भी कोने की रेसिपी, ज्योतिष, इंटरव्यू इत्यादि के लिए यह मंच खुला रखेगा। गंगानगर वाला को और बेहतर बनाने के लिए आपकी तर्कसंगत आलोचनाओं का सदा खुले दिल से स्वागत रहेगा। तो आइये बीकानेरी रियासत के महाराजा गंगासिंह की सदानारायणी नीरा गंगनहर के साथ श्रीगंगानगर के प्रसिद्ध ग़जल सम्राट जगजीत सिंह तथा पर्वतारोही कर्नल अवतार सिंह चीमा की धरती से स्वागत करता है आपका ये गंगानगर वाला।
One Comment