वेब सीरीज रिव्यू

वेब रिव्यू- मजेदार है ‘बहू काले की’

हरियाणवी सिनेमा दिनों-दिन अपने उरूज पर जा रहा है। सबसे बड़ा योगदान है इसमें चौपाल ओटीटी का। आज चौपाल पर आई है ‘बहू काले की’ ऐसी मजेदार और प्यारी वेबसीरीज का रिव्यू लेकर हाजिर है – गंगानगर वाला

हरियाणा के एक गाँव में रामवतार फौजी ने अपने छोरे काले का झूठ बोलकर ब्याह किया। अब बहू तो घर में आई लेकिन उसने पूरे गाँव का मान बढ़ाया। काला भी जो बेरोजगार वकील था वह भी वकालत करने लगा। इस बीच गाँव की एक पड़ोसन और काले की बहन की चुहलबाजियां भी मजेदार रहीं। काला अंग्रेजी बोलने लगा बहू के आते ही तो उसकी बीवी मोटरसाइकिल चलाने लगी। लेकिन उसके मोटरसाइकिल चलाने पर गाँव वालों के पेट में मरोड़ उठने लगे। फिर एक दिन यूँ हुआ कि उसके मोटरसाइकिल चलाने के कारण ही दो बार एक्सीडेंट भी हो गया। अब क्या करेगा काले का परिवार?

मजेदार है 'बहू काले की'
मजेदार है ‘बहू काले की’

दरअसल इस वेब सीरीज की पुख्ता तौर पर कहानी इतनी ही बताई जाए तो अच्छा है वरना आप कहेंगे सारा स्पॉइलर तो हमने बता ही दिया अब वेब सीरीज क्यों देखें। लिहाजा चौपाल पर इसे देखिए और आनन्द लीजिए।

यह भी पढ़ें- मिलिए ‘जिद्दी’ फिल्म निर्देशक ‘चिराग भसीन’ से

एक हफ्ते में दो बार ओटीटी पर नजर आने वाले हरिओम कौशिक, संदीप शर्मा कमाल का सधा हुआ अभिनय करते नजर आते हैं। इस हफ्ते ये दोनों कलाकार ‘स्टेज एप्प पर 1600 मीटर’ और अब चौपाल पर ‘बहू काले की’ में नजर आये हैं। नीतू लोछ्ब, शशि कल्याण, पंकज पल्वालिया, रेनू दूहन, राहूल पंडित, शमशेर सिंह सैम, धर्मेन्द्र डांगी, मानवी भारद्वाज, रंजीत चौहान, अभिमन्यु यादव  आदि सभी मिलकर इस सीरीज को दर्शनीय ही नहीं बनाते बल्कि पूरी सीरीज के दौरान आपके चेहरे पर हँसी भी बरकरार बनाये रखने में भरपूर कामयाब हुए हैं।

 मजेदार है 'बहू काले की'
मजेदार है ‘बहू काले की’

हरिओम कौशिक निर्देशित, लिखित और प्यारे संवादों से सजी, रंजीत चौहान के लिखे स्क्रीनप्ले को विनोद पराशर के मिले बेहतरीन डी.ओ.पी, एडिटर विनोद राव की तेज धार की कैंची और जाजी किंग, मोनी हुड्डा, साहिल दहिया के गाए गानों के चलते इस वेब सीरीज के आधे-आधे घंटे के पाँच एपिसोड कब ख़त्म हो जाते हैं आपको पता भी नहीं चलता। जब आप साफ़-सुथरे मनोरंजन की चाह में भटकते हैं तो  ‘बहू काले की’ आपका खूब मनोरंजन करती दिखाई पड़ती है।  ‘काले की लुगाई’ का टाइटल ट्रैक भी इंस्टा रील पर ट्रेंड करने लायक जब बन पड़े तो ऐसी सीरीज को दर्शक भी खूब मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

चौपाल एप्प सीरीज (बहू काले की) को इस लिंक से देखा जा सकता है

अपनी रेटिंग – 3.5 स्टार

 

 

Facebook Comments Box
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!