भारतीय सिनेमा: विवेचन और मूल्यांकन
किताब में क्या है!
किताब– भारतीय सिनेमा विवेचन और मूल्यांकन
विधा– आलोचना
प्रकाशक– शुभम प्रकाशन, कानपुर
किताब में लेखक, फिल्म समीक्षक तेजस पूनियां ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, कोंकणी, ओड़िया, तमिल भाषा, संस्कृत भाषा की फ़िल्मों पर लिखी गई समीक्षाओं का संकलन है। इसके अतिरिक्त मोबाइल सिनेमा, डॉक्यूमैंट्री फिल्मों पर भी लिखी गई समीक्षाएं शामिल हैं।
बतौर फिल्म समीक्षक अब तक लिखी गई सैंकड़ों फिल्म समीक्षाओं में से चुन कर 50 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को स्थान दिया गया है। जिसकी भूमिका लंदन में रहने वाले प्रतिष्ठित साहित्यकार ‘तेजेंद्र शर्मा’ ने लिखी है।
50 लेखों में विभाजित इस किताब में विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों के चर्चित कलाकारों, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों तथा फिल्म निर्माता, निर्देशक ने अपने शुभ संदेश भी लिखे हैं। बतौर फिल्म समीक्षक तेजस पूनियां द्वारा लिखी गई यह किताब सिनेमा लेखन में पहला प्रयास है, इस तरह की किताबें सिनेमा लेखन में अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है।
इसी वर्ष 2023 में प्रकाशित हुई इस किताब को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस किताब पर आपके तर्कसंगत लेखों और प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी। यह किताब हार्ड बाउंड और पेपर बैक दोनों में उपलब्ध है।
भारतीय सिनेमा : विवेचन और मूल्यांकन (Bhartiya Cinema : Vivechan Aur Mulyankan) को फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
This was an amazing read! Your insights on this topic are very valuable and have given me a lot to think about. I appreciate the time and effort you put into researching and writing this post. Thank you for sharing your knowledge with us.
thank you
Thankx