फरवरी महीने में क्या है जानिए अपनी राशि का हाल
भारत देश में ज्योतिष को शास्त्र की संज्ञा प्रदान की गई है। बहुत से इस देश के लोग ज्योतिष को सहज और गंभीरता से लेते हैं तो वहीं बहुत से लोग कर्मवादी होकर इस शास्त्र को मिथ्या बता इसकी अवहेलना भी करते रहे हैं। गंगानगर वाला की व्यक्तिगत दिलचस्पी ज्योतिष शास्त्र और इसके गूढ़ रहस्यों को जानने की हमेशा से रही है। इसलिए हम “बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!” नाम से एक सीरीज शुरू कर रहे हैं। इस बार पढ़िए फरवरी महीने का हाल कैसा रहेगा आपकी राशि के लिए।
जितनी बातें सत्य हैं इस ज्योतिष शास्त्र की उतना ही महत्व इसका सदा रहा है। सदियों से हमारे ऋषि-मुनियों ने चाँद तारों की गणना कर भविष्यवाणियाँ की हैं, जो बहुत सटीक भी बैठती हैं आज भी। आज गंगानगर वाला आपको फिर से मिलवाने जा रहा है एक ऐसे ज्योतिषाचार्य से जो मुंबई में रहते हैं। ज्योतिष विधा में काफी पारंगत है तथा काफी लोगों के बीच चर्चित है। उनकी कही और बताई गई भविष्वाणी बेहद सटीक होती हैं। फिलवक्त के लिए चन्द्र लग्न के अनुसार उन्होंने फरवरी माह का हिसाब-किताब किया है। तो चलिए देखिए आप अपनी राशि का हाल साल के शुरू में कैसा रहेगा।
ज्योतिष में 12 राशियाँ हैं और गंगानगर वाला हर महीने आपके ज्योतिष का हाल बताने आयेगा।
मेष राशि
पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा रिश्ते नाते रहेंगे। क्रोध शीघ्रता व स्पष्टवादी होने से बचें। सरकारी योजनाओं से जुड़े हुये लोगों को अचानक से लाभ हो सकते हैं। आय के नए स्त्रोत बनेंगे तथा जमीन सम्बन्धी कार्य सम्भव है।
उपाय – हनुमान जी को गुड़ का प्रसाद चढ़ाकर छोटे बच्चो में अर्पित करें।
वृष राशि
फरवरी महीना मौजमस्ती और मनपसन्द काम करते हुये बीतेगा। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, बेवजह सलाह देने से बचें। कोई भी सौंदर्य का कार्य करना अथवा सम्पत्ति में इन्वेस्ट करना शुभ हो रहेगा।
उपाय – शुक्रवार के दिन कुंवारी कन्याओं को कुछ मीठा अवश्य खिलाएं।
मिथुन राशि
नए आय के स्त्रोत बनेंगे तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी। मिथुन राशि के जातक साझेदारी में कार्य करने से बचें, सम्भव हो तो ना ही करे, बेहतर रहेगा। इस महीने मिथुन राशि वालों के स्वास्थ्य में कुछ कमी हो सकती है। अचानक होने वाले परिवर्तन आपके लिए शुभ फलदाई हो सकता है तथा आय के स्त्रोत बढ़ने की भी संभावना है।
उपाय – बुधवार के दिन सौंदर्य की वस्तुएं जैसे हरी चूड़ी, बिंदी, साड़ी आदि किन्नरों को दान करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को रिश्तेदार अचानक से परेशान कर सकते हैं। फरवरी महीने में कर्क राशि के जातक महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले विचार अवश्य करें। इस राशि के जो भी जातक सन्तान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं उनके लिये ये महीना वरदान साबित हो सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी
उपाय – शिवजी को जल के साथ अक्षत (साबुत चावल) आर्पित करें।
सिंह राशि
अपने शब्दों पर नियन्त्रण रखें, किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें। आय के नये स्त्रोत बनेंगे। घर में अचानक से किसी की तबियत खराब होने से कुछ तकलीफ हो सकती है। खान- पान पर विशेष नियंत्रण रखें।
उपाय – रविवार के दिन अपने वजन के बराबर गुड़ का दान करें।
यह भी पढ़ें :- बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के मान सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में फरवरी महीने में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। कोई भी नया व्यापार करने के लिए ये समय सही है, कर सकते है बैंकिंग , सोशल मीडिया या कोई भी मैनेजमेंट कार्य करने वालों के लिए आय के नए स्त्रोत बनेगें।
उपाय – वृक्षा रोपण करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों को वाहन का लाभ होगा, विदेश यात्रा भी सम्भव है। कोर्ट-कचहरी, मुकदमे जिन पर चल रहे हैं। उनके लिए राहत की बात होगी, अचानक में तुला राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आ सकती है तथा रूके हुए कार्य अचानक से बनेगें। पारिवारिक प्रेम में वृद्धि होगी, किसी तीर्थस्थल पर जा सकते हैं।
उपाय – देवी मां के मन्दिर में किसी भी दिन सफेद साड़ी अर्पित करें।
वृश्चिक राशि
छात्रों के लिये शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे। पेट सम्बधी रोग से ग्रस्त हो सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पिछले बीते वर्ष में जो शत्रु हो गए थे वो अचानक से मित्र बनते नजर आएगें। नए रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। शनिवार के दिन काम करने वाले लोग, स्वीपर, ड्राइवर लोगों को उड़द की दाल दान करें।
धनु राशि
दांपत्य जीवन सुखम्म रहेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए उन्नति के मार्ग खुलेंगे। साझेदारी में कार्य करने से बचें। अचानक से वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। गुरुवार के दिन जरूरतमन्द बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी वस्तुएं जैसे स्कूल यूनीफार्म, कॉपी-किताब आदि का दान करें।
मकर राशि
स्थान परिवर्तन से अचानक लाभ होगा। पुराने अटके हुए कामों में जो रुकावट आ रही थी, वो पूरे होगे। बड़े – बुजुर्गों का आर्शावाद मिलेगा। हड्डी से संबंधित रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
उपाय – शिवजी को काले तिल अर्पित करें।
कुंभ राशि
शनि की साढ़े- साती होने से कार्यों में मंदी आ सकती है। लेकिन मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगो के लिए यह महीना पदोन्नति करवाएगा। पैसे के लेन-देन से बचें। आपका धन कहीं फंस सकता है या बेवजह सम्भव है वाद-विवाद की स्थिति भी आ सकती है।
उपाय – शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर दीपक जलाएं, व “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का यथा संभव जाप करें।
मीन राशि
मेडिकल, जमीन अथवा होटल संबंधी व्यापार में निवेश के लिये शुभ समय है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी व व्यापार वालों के लिए यह महीना विशेष शुभ रहेगा। कोई भी कार्य पूर्ण मनोयोग से करें। मन अस्थिर रह सकता है।
उपाय – प्रत्येक गुरुवार मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं।
.