ज्योतिषी

बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!

बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!
बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये! ज्योतिषाचार्य अमित पाण्डेय से

भारत देश में ज्योतिष को शास्त्र की संज्ञा प्रदान की गई है। बहुत से इस देश के लोग ज्योतिष को सहज और गंभीरता से लेते हैं तो वहीं बहुत से लोग कर्मवादी होकर इस शास्त्र को मिथ्या बता इसकी अवहेलना भी करते रहे हैं। गंगानगर वाला की व्यक्तिगत दिलचस्पी ज्योतिष शास्त्र और इसके गूढ़ रहस्यों को जानने की हमेशा से रही है। नया साल आप लोगों के लिए कैसा रहेगा इसलिए हम “बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!” नाम से एक सीरीज शुरू कर रहे हैं।

मनुष्य जगत जब अलग-अलग मनोभावों में जी रहे होते हैं तो ज्योतिष पर कभी विश्वास कर भी लेते हैं, ख़ास करके तब जब मुश्किल दौर में हों। “दुःख में सिमरन सब करे सुख में करे ना कोई!” जैसी बातें जितनी सत्य हैं उतना ही सत्य इस शास्त्र का है। फिर सदियों से हमारे ऋषि-मुनियों ने चाँद तारों की गणना कर भविष्यवाणियाँ की हैं, जो बहुत सटीक भी बैठती हैं आज भी। खैर आज गंगानगर वाला आपको मिलवाने जा रहा है एक ऐसे ज्योतिषाचार्य से जो मुंबई में रहते हैं। ज्योतिष विधा में काफी पारंगत है तथा काफी लोगों के बीच चर्चित है। उनकी कही और बताई गई भविष्वाणी बेहद सटीक होती हैं। फिलवक्त के लिए चन्द्र लग्न के अनुसार उन्होंने जनवरी माह का मोटा-माटी हिसाब किया है।  तो चलिए देखिए आप अपनी राशि का हाल साल के शुरू में कैसा रहेगा।

ज्योतिष में 12 राशियाँ हैं और गंगानगर वाला हर महीने आपके ज्योतिष का हाल बताने आयेगा।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत शुभ होने वाली है। तथा पंचमेश का दशम स्थान में होने से रूके हुये कार्य ये लोग कर पाएंगे। जिसके चलते इन्हें अपने कामों में में सफलता हासिल होगी। जमीन सम्बन्धी लाभ होने की विशेष संभावनाएँ बनी हुई हैं। लेकिन इस राशि के जातकों को क्रोध व जल्दबाजी से बचने की भी सलाह दी जाती है। इस राशि के जातकों को मंगलवार के दिन गुड़ का दान करना तथा बन्दरों को चना व केला खिलाना शुभफलदायी रहेगा।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी साल का पहला महीना इनके रुके हुए कार्यों को अचानक से बनाएगा। किन्तु इसके साथ ही इस राशि के जातक अगर किसी तरह की साझेदारी करने की सोच रहे हैं तो वे ऐसा करने से बचें। साल के पहले महीने में की गई यात्राएँ, होटल, वाहन तथा सौन्दर्य से जुड़े कार्य अथवा व्यापार करना लाभकारी सिद्ध होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए उन्नति के मार्ग खुलेंगे। इस राशि के जातक यदि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मन्दिर में सफेद मिठाई का भोग चढाएं तो ऐसा करके वे अवश्य सफलता पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें :- शारदीय नवरात्र और भारतीय संस्कृति 

मिथुन राशि

साल के पहले ही महीने में मिथुन राशि वालों के मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इस राशि के जातकों के व्यापार में सफलता तथा रुके हुये धन के वापिस आने की भी पूर्ण सम्भावना दिखाई दे रही है। इस राशि के जातक पहले ही माह में पेट सम्बन्धी रोग से ग्रस्त हो सकते हैं लिहाजा खान-पान पर नियन्त्रण रखें। छात्रों के लिए शिक्षा के नये अवसर प्रदान होगें। इस राशि के जातक यदि अपने कार्य प्रारम्भ करने से पहले किन्नरों से आर्शावाद प्राप्त करें तो यह उत्तम लाभ प्रदान करेगा।

कर्क राशि

साल का पहला महीना कर्क राशि वालों के लिये मध्यम रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य तथा धीरता बनाकर चलें। किसी तीसरे की वजह से तनाव होने की सम्भावना हो सकती है। किन्तु इस राशि के जातकों की पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। महीने के आखिर तक पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी के योग बने हुए हैं। इस राशि के जातक शनिवार के दिन लकड़ी का कोयला किसी जरूरतमन्द को दान कर अपने साल को और शुभ बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- हमारे भीतर के रावण का कब दहन होगा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए साल के पहले ही महीने में स्थान परिवर्तन होने से लाभ का योग बना हुआ है। नौकरी व व्यापार करने वालों के लिए यह महीना शुभ होगा। इस राशि के जातक स्वास्थ्य का ख्याल ख़ास तौर पर रखें। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हेतु इस राशि के जातक आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करके ही अपने कार्य पर जाएं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को साल के शुरू में ही निवेश के नये आयाम मिलेंगे। प्रेम सम्बन्धों में कुछ तनाव तथा शेयर मार्केट से कन्या राशि के जातक दूर रहें। घर, जमीन, वाहन में किया गया निवेश निश्चित तौर पर लाभ के अवसर प्रदान करने वाला होगा। यात्राओं के द्वारा नये अवसर प्राप्त होंगे तथा उनसे लाभ होगा। लेकिन इस राशि के जातक यदि गणेश अधर्वशीर्ष का पाठ करें तो उनके लिए सर्वोत्तम होगा।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए नए साल का आरम्भ अचानक धनलाभ के योग पैदा कर रहा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना पदोन्नति करवाएगा। साल की शुरुआत से ही आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। किन्तु इस राशि के जातक बेवजह के वाद-विवाद से बचकर रहें। इस राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि करवाएगा। यदि तुला राशि के जातक शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुएं जैसे आटा, चावल, चीनी आदि का दान करें तो यह शुभ फल प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें :- इस सृष्टि पर हमें दिवाली लानी है!

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के द्वारा पहले ही महीने में अचानक लिए गए निर्णय आगे जाकर कष्टकारी सिद्ध होने का पूरा योग बना रहे हैं। बावजूद इसके लेन-देन के लिए यह समय शुभ है। वृश्चिक राशि वालों के लिये किसी भी तरह की नई शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय है। मेडिकल, जमीन अथवा तेल संबंधी व्यापार के लिये साल का पहला महीना विशेष लाभकारी होगा। हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाकर बच्चों को बाटने से इस राशि के जातक अपने कष्टों से मुक्ति पा सकेंगे।

बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!
बारह महीने बारह राशियों का हाल जानिये!

धनु राशि

इस राशि के जातकों द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी। स्वास्थ्य संबधित समस्यों से छुटकारा मिलेगा तथा वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी। गुरुवार के दिन शिवलिंग पर बेसन के लड्डू का भोग लगाएं तथा जरूरतमन्दों को बांट दें।

मकर राशि

इस राशि वालों के लिए भी यह नया साल अच्छी खबर लेकर आ रहा है। मान सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिये अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा । किन्तु किसी तरह साझेदारी से बचें। शनिवार के दिन उड़द की दाल जरूरतमन्द लोगों को दान करें।

कुंभ राशि

कुम्भ राशि वालों के लिए साल की शुरुआत थोड़ा उनके कार्यों में कुछ रुकावट लाएगी। नए कार्य के लिये उचित समय नहीं है इसलिए थोड़ा ठहरकर काम करें या सम्भव हो तो इस महीने टाल दें। नौकरीपेशा लोगों का स्थान परिवर्तन सम्भव है। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इस राशि के जातक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

मीन राशि

इस राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत आर्थिक पक्ष मजबूत करेगी। आत्म विश्वास में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और हर किये जा रहे काम में इस राशि के जातक सफलता पा सकेंगे। किसी तरह के लेन-देन करने से बचना होगा इसके बजाए उन्हें निवेश करने से अच्छा लाभ होगा। इस राशि के जातक शिक्षा सम्बन्धी सामग्री किसी जरूरतमन्द बच्चों को दान करें तो यह लाभदायक होगा।

यह राशिफल साल 2024 के जनवरी माह का है तथा यह एक सामान्य गणना की गई है। प्रत्येक जातक अपने समय, स्थान और नक्षत्रों से वाकिफ़ भले ना हो किन्तु ज्योतिष आपको आपके सवालों के जवाब दे सकता है। अपना-अपना विशेष रूप से ज्योतिष का हाल जानने वाले तथा ज्योतिष में दिलचस्पी रखने वाले ज्योतिषाचार्य अमित पाण्डेय से बात कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं की यह लेख सभी राशियों के सभी जातकों के अनुसार एकदम सटीक हो। क्योंकि सटीक जानकारी के लिए  आपको ज्योतिषाचार्य से व्यक्तिगत रूप से सलाह करनी होती है। 

लेखक ज्योतिषाचार्य हैं और मुम्बई में ज्योतिष विधि के साथ संस्कार इत्यादि का कार्य भी सम्पन्न करते हैं।

Facebook Comments Box
Show More

गंगानगर वाला

For Cinema, Books, Recipe, Litrature and Travel Related Authentic Writings... If You Want to Write for Ganganagar Wala, please drop a mail... गंगानगर वाला डॉट कॉम के संचालक लेखक, फिल्म समीक्षक तेजस पूनियां है। यहां आपको मिलेंगे साहित्य, सिनेमा, समाज से जुड़े लेख और समीक्षाएं और बहुत कुछ। अगर आप भी गंगानगर वाला पर दिखना या हमारे लिए लिखना चाहते हैं तो मेल कीजिए - tejaspoonia@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!