रिव्यू- मुल्क से मोहब्बत करना सिखाता है ‘डंकी’
Feature In IMDb Critic Reviews
अपने मुल्क से भला किसे मोहब्बत नहीं! नया साल अपनों के साथ भला कौन नहीं बनाना चाहता! मुल्क से मोहब्बत करना सिखाता है ‘डंकी’! क्या वाकई यह इतनी गंभीर समस्या बन चुकी है जिससे हर मुल्क परेशान है! क्या डॉलर प्रेम इतना बढ़ गया कि हम विदेशियों की गंदगी तक साफ करने लगें! क्या सचमुच हमें अपने मुल्क की आज़ादी के संघर्ष याद करने की फिर से जरूरत है! ऐसे कई सवाल के जवाब ‘डंकी’ में आपको मिलते हैं।
डंकी वो मुश्किल सफर है जिसमें भूख, गोलियां, सरहदें लांघनी होती है। कोई बंदूक की गोली से मरे कोई भूख से फ़र्क है जी! ये संवाद है कल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म के। डंकी यानी गैरकानूनी तरीके से अपने मुल्क से किसी दूसरे मुल्क में प्रवेश करना और वहाँ शरणार्थी बन काम करना। भारतीय लोग सालाना तौर पर लाखों की संख्या में इस तरीके से विदेशों में जाते हैं। जिसमें बेहद मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ता है। बहुत से तो बीच रस्ते में मारे जाते हैं। या तो भूख से या फिर बन्दूक की गोलियों से। आम भारतीय जो महंगे वीजा और हवाई यात्राओं के खर्च को नहीं उठा सकते उनके पास यही एक रास्ता बचता है।
फिल्म में भी कुछ पात्र है जो इसी तरह से लंदन जाने का ख़्वाब पाले हैं। किसी की माँ दर्जी है तो कोई घर के लोन से परेशान होकर विदेश जाना चाहता है। ताकि वहाँ डॉलर कमाकर भेज सके। लेकिन क्या वे सभी अपने-अपने सपने पूरे कर पाएंगे? फिल्म इसी बात को प्रमुखता से दिखाती है। बहुत सी जगहों पर हास्य के रूप में तो बहुत सी जगह आँखें नम कर देने वाले सीन से।
यह भी पढ़ें – कड़क नहीं ‘कड़क सिंह’ की खिचड़ी
आम लोग जो ख़ास बनने की चाह में विदेश जाना चाहते हैं ये सोचकर की वहाँ उनके लिए डॉलर की भरमार है और कम पढ़े लिखे होने के बाद भी वे खूब सारे डॉलर कमा पाएंगे इस बात को उठाते हुए फिल्म असली हकीकत भी बयाँ करती है उन लोगों की जो गैरकानूनी तरीके से वहाँ बस तो गए लेकिन वहाँ से हमेशा अच्छी ख़बरें और तस्वीरें ही भेजते हैं ताकि उनके घर वालों और दुनिया समाज को यह नजर आये कि वे वहाँ के कोई राजा बन गये हों।
भारत के पंजाब राज्य में तथा उसके आस-पास के इलाकों में यह समस्या ख़ास तौर पर आम बात बन गई है। लेकिन डंकी के रास्ते इतने आसान होते भला? फिर कोई भी काम गैरकानूनी ढंग से किया गया कैसे आपको कुछ अच्छा दिला सकता है जीवन में? फिल्म इन मुद्दों पर भी बेहद संवेदना भरे अंदाज में बात करती है।
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने जिस कहानी को उठाया है वह आपके-हमारे समाज की आम कहानी है और उसमें उन्होंने कलाकारों से जिस तरह काम लिया है उससे डंकी की समस्या ही नहीं बल्कि प्रेम की कहानी भी बेहद खूबसूरत तरीके से उभर कर सामने आती है। शाहरूख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, सतीश शाह, बोमन ईरानी, जेरेमी व्हीलर, क्रिस काये, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, अत्तिला अरपा मिलकर लेखक, निर्देशक की कहानी को जिस अंदाज में पेश करते हैं वह पहले भाग तक तो बेहद हल्के और हास्यपूर्ण तरीके से दिखाया गया लगता है। दूसरे भाग तक आते-आते फिल्म आपको कई दृश्य ऐसे दिखाती है जिससे आप इसे बनाने वालों को दाद देते हैं कि एक बेहद जरुरी मुद्दे पर कुछ तो बात हुई।
यह भी पढ़ें – ‘कस्तूरी’ से आजादी खोजते लोग
‘डंकी’ का मतलब भारतीय समाज में इतना है कि एक अवैध यात्रा, जिसे बहुत से लोग अपने देश से बाहर दुनिया भर की सीमाओं के पार जाने के लिए करते हैं। इसे गधा यात्रा कहा जाता है सचमुच जिस तरह से फिल्म दिखाती है उससे भी यही प्रतीत होता है कि अपना देश ही भला। फिर कई दिनों, महीनों तक ऐसी-ऐसी यात्राएँ करना जहाँ जीना मुहाल हो जाए, भला ऐसा भी क्या डॉलर और विदेशी मोह।
फिल्म अपनी कहानी से यह भी बताती है कि अगर कायदे से हमारी सरकारों ने गरीबों, गुरबों के लिए सच में कुछ किया होता तो उन्हें आज ऐसे मुश्किल सफर तय नहीं करने पड़ते। फिल्म के गाने, बैकग्राउंड स्कोर, कैमरे का इस्तेमाल और तमाम तकनीकी पक्ष इतने मजबूत बन पड़े हैं कि आपको फिल्म कहीं अखरती नहीं। अलबत्ता इसकी स्क्रिप्ट पर कुछ मेहनत और की जाती तो इसे बेवजह ह=लंबा होने से बचाया जा सकता था। हाल फिलहाल के लिए इसे अवश्य देखिए ख़ास करके वे लोग जो ‘डंकी’ के रास्ते विदेश जाकर डॉलर कमाकर अपना रुतबा बढ़ाने का सोच रहे हैं। ऐसी फ़िल्में हमें अपने मुल्क से मोहब्बत करना सिखाती है कि भले हम अपने मुल्क में रूखा-सूखा खा लें लेकिन इस तरह अवैध तरीके अपना कर विदेशों और विदेशियों की गंदगी ना ढोने लगें। फिल्म के तमाम कलाकारों द्वारा दिया जा रहा साल का आखरी हास्य मिश्रित यह सन्देश हर भारतीय तक अवश्य पहुंचना चाहिए।
‘डंकी’ जिसका हिंदी में सीधा सा मतलब है गधा। अब भला गधे जैसे काम करने को कौन अच्छा कह सकता है? यूँ भी हम आम जीवन में गैरकानूनी काम करने वालों को गधे की श्रेणी में ही डालते रहे हैं। कायदे से यह फिल्म उन्हीं गधों के बारे में है जिन्हें अपने मुल्क से मोहब्बत नहीं। जिन्हें मोहब्बत है तो सिर्फ और सिर्फ डॉलर्स से। भौतिकता की अंधी दौड़ में शामिल ये गधे आखिर कब तक सुधर पाएंगे यह तो वक्त ही बतायेगा। फिलहाल राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म इन गधों को फिल्म के रूप में लेकर आई है।
बहुत बढ़िया समीक्षा की है आपने तेजस, आपकी समीक्षा ने फिल्म देखने की मेरी इच्छा को दोगुना कर दिया है
शुक्रिया भाई साहब डंकी के लिए सोच रहे अपने परिचितों को भी जागृत करें।